skip to Main Content

गाँव के लोग सोशल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट ग्रामीण विकास, किसानों, मजदूरों, स्त्रियों के जीवन की बेहतरी के सपनों के साथ उनके बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, वैज्ञानिक चेतना रोजगार तथा संवैधानिक अधिकार चेतना के प्रसार को समर्पित संस्था है. स्थापना के समय ट्रस्ट ने जिन लक्ष्यों को तय किया उनमें एक सम्पूर्ण जीवन दर्शन को रूपांकित करनेवाले प्राकृतिक, पर्यावरणीय, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक घटकों की गहन छानबीन और उनमें सहज संतुलन स्थापित करना है जिससे मनुष्य का वर्तमान और भविष्य उच्चतम मानवीय मूल्यों को प्राप्त कर सके. इस प्रक्रिया में ट्रस्ट ने क्रमशः विभिन्न कार्यों की शुरुआत की और उत्तरोत्तर बेहतर कार्य-प्रदर्शन किया.

गाँव के लोग सोशल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट का गठन 16 मार्च 2016 को हुआ. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर 4/21/153-214/9 है. यह ट्रस्ट एक्ट के तहत रजिस्टर्ड है. इसका रजिस्टर्ड कार्यालय ग्राम अहिरान, पोस्ट चमाँव, शिवपुर , वाराणसी 221003 है. इसके संस्थापक और मैनेजिंग ट्रस्टी सुप्रसिद्ध कथाकार, सामाजिक कार्यकर्ता, वृत्तचित निर्माता और संपादक रामजी यादव हैं. इसके ट्रस्टियों में अपर्णा श्रीवास्तव, ओम प्रकाश यादव ‘अमित’, रंजीत कुमार मौर्य और लालजी यादव हैं.

ट्रस्ट का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण भारत है लेकिन वर्तमान समय में उसने अपना आधार क्षेत्र वाराणसी जिले के ग्रामीण क्षेत्र को बनाया है. पिछले छः वर्षों में वाराणसी समेत पूर्वांचल के सभी जिलों में ट्रस्ट ने अपने साथ हजारों लोगों को जोड़ा और उन्हें अपनी रचनात्मक योजनाओं में शामिल किया है. लगातार किसानों की समस्याओं का अध्ययन करना और उनके बीच विचार गोष्ठियों और संवादों का सिलसिला चलाकर गाँवों को आपस में जोड़ना ट्रस्ट का एक महत्वपूर्ण कार्य है. साथ ही समस्याओं के समाधान का प्रयास करना भी जारी है.
शिक्षा एवं वैज्ञानिक चेतना की दिशा में काम करने के क्रम में ग्राम अहिरान, चमाँव में एक छोटे से मुक्त विद्यालय की शुरुआत की गई है. यह विद्यालय अनौपचारिक शिक्षा के रूप में वंचित समाज के बच्चों को साक्षर बनाने और उनकी मौलिक रुचियों और गुणों का विकास करने का लिए प्रतिबद्ध है.

इसके साथ ही ट्रस्ट प्राथमिक विद्यालयों से ड्रॉपआउट होनेवाले बच्चों के सामाजिक और आर्थिक परिवेश का व्यापक सर्वेक्षण और अध्ययन कर रहा है. ट्रस्ट इस बात का प्रयास कर रहा है कि इन सर्वेक्षणों और अध्ययनों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की शिक्षा नीति तय करने वाली समितियों तक पहुँचाया जाय ताकि ड्रॉपआउट की समस्या का बेहतर और बहुआयामी हल निकाला जा सके.
ट्रस्ट पानी, पर्यावरण और साफ-सफाई को लेकर एक वृहत्तर और सक्रिय पहलकदमी कर रहा है. इस क्रम में नदी एवं पर्यावरण संचेतना यात्रा का नियमित आयोजन एक प्रमुख कार्य है. नदियों में जलीय जीवन और जैव-विविधता की पुनर्स्थापना के लिए सामाजिक, सांस्कृतिक तथा वैज्ञानिक रूप से प्रयास करना, नदियों के कैचमेंट एरिया में आनेवाले तालाबों की सुरक्षा के लिए लोगों को सचेत करना, वर्षा जल संग्रहण के प्रति जागरूक करने जैसी महत्वपूर्ण पहलकदमी की जा रही है.

ट्रस्ट गाँव के जीवन और लोगों की समस्याओं, चुनौतियों और उपलब्धियों का दस्तावेज़ीकरण भी कर रहा है. इसमें किसानों मजदूरों, स्त्रियों और युवाओं की समस्याओं पर व्यापक लेखन के साथ ही ग्रामीण संस्कृतियों, लोककलाओं, किस्सागोई, प्रदर्शनकारी लोककलाओं, कलाकारों, ग्रामीण विकास को समर्पित वैज्ञानिकों, चिकित्सकों, कार्यकर्ताओं, पत्रकारों आदि के व्यक्तित्व और कार्यों पर लेख तथा बातचीत की ऑडियो-विजुअल रिकॉर्डिंग तथा लिखित फॉर्मेट में दस्तावेज़ीकृत किया जाता है.
गाँव के लोग सोशल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट अपने बहुआयामी उद्देश्यों के साथ ग्रामीण समाज में निरंतर रचनात्मक हस्तक्षेप कर रहा है.

अन्य आवश्यक जानकारियाँ
नीति आयोग रजिस्ट्रेशन – UP/2022/0314914
12 ए यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर – AACTG4809ME20221
80 जी यूनिक रजिस्ट्रेशननंबर – AACTG4809MF20221
सी एस आर नंबर – CSR00032844